About Us
!!श्री कल्लो शक्तिधाम
(दादी जी)!!
!!जय दादी की!!
!!खेमका कुल दादी जी की जय!!
श्री कल्लो शक्ति धाम (दादी जी) का मंदिर, ग्राम- जीलो तहसील नीम का थाना जिला सीकर, राजस्थान में स्थित है। नीम का थाना से जीलो की दूरी 24 किलोमीटर है |
दादी माँ का यह अति प्राचीन मंदिर लगभग 500 वर्ष पूर्व का है। दादी माँ उदयपुरवाटी खेमका, हरलालका, मीणा, जांगीड़, खातिक आदि लोगों की कुलदेवी माता है।
प्रत्येक भादो बदी अमावस्या की तिथि को श्री कल्लो शक्ति धाम मंदिर जीलो में दूर दूर से भक्त जन दादी जी के दर्शन पूजा एवं गठ जोड़ा की जात, जडूला, धोक देने के लिए आया करते है। भक्त लोग अपनी कुलदेवी के दर्शन पूजा के लिए बड़ी संख्या में दूर दूर से आते है ।
दादी जी के मंदिर में ब्राह्मणों की आंठ होने के कारण श्री पूरन मल जी मीणा (पप्पू जी) मंदिर में पूजा पाठ एवं देखभाल करते हैं यह बात पूरे जीलो गांव के लोग जानते हैं और आसपास के क्षेत्र में यह मंदिर “धोला मन्ड वाली माँ का मंदिर” के नाम से विख्यात है।
दादी माँ के मंदिर परिसर में कुल के पित्तर पित्तराणियो का भी मंदिर है |
संकट हरणी मंगल करणी जगदम्बा माँ भवानी कल्लो दादी माँ की जय
कुल दादी माँ की जय
कल्याण कलावती की जय